गिरडीह, सितम्बर 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। नवरात्र शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। मंगलवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के जमुआ पंच मंदिर स्थित दुर्गा मंडप में डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ बिमल कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी व एसपी ने पूजा समिति से पंडाल के आसपास की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र सहित होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। विधि व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके पश्चात दुर्गा मां की प्रतिमा का दर्शन कर मां से क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। मौके पर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ अमल जी, पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, जमुआ थाना प्रभारी मणि...