गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध,ऑनलाइन ठगी और फर्जीवाड़े से लोगों को बचाने के उद्देश्य से बुधवार को केओ कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिलास्तरीय डिजिटल रक्षा पाठशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में डीसी प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारिश बिन जमां, अपर समाहर्ता, डीडीसी, एसी समेत अन्य अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों की टीम ने आमजन, छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसमें डीसी, एसपी, डीडीसी, एसी और अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए प्रशिक्षित करना था।डीसी प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर साक्षरता अनिवार्य है।...