हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उपायुक्त ने बाबा साहेब के मूल्यों और उनके आदर्शों को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद एनडीसी प्रदीप कुमार आिद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...