दुमका, जुलाई 6 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा व पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार हंसडीहा पहुंचे। जहां कांवरियों के आवासन के लिए बन रहे टेंटसिटी व कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली तैयारियों से अवगत हुए। वहीं उपायुक्त ने हंसडीहा में श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ साफ-सफाई, पेयजल और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा बिजली व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया। वहीं कांवरिया पथ पर बने गड्ढे को जल्द से जल्द भरने का आदेश संबंधित विभाग को दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कांवरिया पथ ...