गुमला, जून 25 -- गुमला, संवाददाता । जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बार एसोसिएशन के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसपी हारिस बिन जमां की मौजूदगी वाले बैठक में न्यायालय परिसर की जनसुविधाओं,भवन मरम्मत और जिले में बढ़ती नशा समस्या को लेकर गंभीर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से न्यायालय भवन की रंग-रोगन व मरम्मत नहीं हुई है, जिससे भवन जर्जर होता जा रहा है। इस पर डीसी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं और आम नागरिकों की सुविधा प्राथमिकता में है।बैठक में जिले में नशा की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई गई। डीसी ने कहा कि नशा मुक्ति एक सामाजिक लड़ाई है। जिसमें अधिवक्ता वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। वहीं एसपी ने कहा कि ड्रग्स क...