सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह एवं एसपी एम. अर्शी ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के लाइव फीड के माध्यम से निगरानी प्रणाली की कार्यप्रणाली जांची और सभी उपकरणों के सुचारू रूप से कार्यरत होने की पुष्टि की। डीसी ने सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी, गार्डों की चौकसी और प्रवेश-निकास रजिस्टर के सही संधारण पर जोर दिया। एसपी ने सुरक्षा बलों को सतर्क और अनुशासित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जिसकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान परिसर और आसपास की स्थिति भी देखते हुए कई निर्देश दिए गए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज सहित अन्य पदाधिकारी गण ...