सिमडेगा, अक्टूबर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शंख नदी छठ घाट से इन दिनों अवैध रुप से बालू का उत्खनन धडल्ले से जारी है। बालू लदा ट्रैक्टर छठ घाट के पहुंच पथ से होकर बालू की ढुलाई कर रहे है। इस सड़क पर से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस पर शंख नदी छठ घट के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी सहित समिति के सदस्यों ने रोक लगाने की मांग की है। प्रदीप केसरी ने बताया कि पिछले दिनों डीसी, एसपी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए 40 फीट गार्डवाल बनाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दो किमी कालीकरण सड़क निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य राकेश सिंह एवं अक्षय कुमार की देखरेख में किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार ...