कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बकरीद पर्व के मद्देनजर कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवाबाद, नगरखारा, कोडरमा बाजार, छतरबर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च उपायुक्त ऋतुराज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे पर्व को शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन द्वारा इस पहल का उद्देश्य त्योहार के दौरान जिले में अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...