देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच 29 जनवरी बुधवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस-5 देवघर (जैप-05) ग्राउंड में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की उपस्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी। इस दौरान डीसी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा बुधवार को आयोजित शारिरिक जांच परीक्षा में निष्पक्षता के लिए विभिन्न हाईटेक यंत्र का उपय...