गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह। मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मुहर्रम पर्व शांति, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा के साथ मनाने को लेकर शनिवार को डीसी रामनिवास यादव एवं एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च में डीसी व एसपी के अलावा एसपीओ सदर श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी ट्रैफिक कौशल अली, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी साइबर आबिद खां, थाना प्रभारी मुफस्सिल श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी नगर शैलेश प्रसाद, थाना प्रभारी पचंबा राजीव कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी, पुलिस कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संधारण के साथ-स...