धनबाद, अगस्त 18 -- डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार सोमवार को टुड़ी मनियाडीह स्थित शिबू सोरेन आश्रम पहुंचे। दोनों ही अधिकारी आश्रम के संरक्षक मथुरा प्रसाद महतो की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने आश्रम का भ्रमण किया। दिशोम गुरु के कमरे का अवलोकन किया। अधिकारियों ने आश्रम के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एसएसपी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत की आदिवासी चेतना के महानायक थे। उनका संघर्ष, बलिदान व नेतृत्व सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। वे झारखंड की माटी के कण-कण में जीवित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...