जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी एवं एसएसपी पीयूष पांडेय ने गुरुवार को ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया। पोलिंग पार्टिंयां को-ऑपरेटिव कॉलेज से ही रवाना की जाएंगी। वहीं, मतदान के बाद ईवीएम सेट की रिसीविंग भी यहां होगी। सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों के लिए सुगमता से प्रस्थान करें, इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर का मुआयना कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कॉलेज परिसर में स्ट्रॉंग रूम का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंता को दिया गया। साथ ही परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग को लेकर निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों के बीच चुनाव...