लातेहार, सितम्बर 3 -- लातेहार,संवाददाता। आगामी करमा पर्व एवं ईद मिलाद-उल-नबी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। डीसी ने जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निदेश दिया, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहार मनाया जा सकें। उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को आगामी करमा पर्व एवं ईद मिलाद-उल-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार तथा अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व...