बोकारो, फरवरी 23 -- सिटी पुलिस ने शनिवार को उपायुक्त आवास से चोरी किया गया हीरे का अंगूठी, सात हजार कैश, साड़ी, शॉल, पावर बैंक, परफ्यूम बरामद कर लिया है। बरामदगी के साथ आरोपी सफाईकर्मी महिला पारो देवी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उपायुक्त आवास से चोरी गए सोने के हार, हीरे का कान का सेट व कैस की तलाश अब भी जारी है। सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि जेल गई महिला लंबे समय से आवास से कुछ कुछ सामान चोरी कर रही थी। इसी कड़ी में उसने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चोरी किए गए 95 हजार रुपए में से 24 हजार बेटे के बैंक एकाउंट व कुछ हजार से लोन का किस्त चुकाया। जबकि सोने का हार व हीरे के कान का सेट उसने महतो तालाब में डाल दिया। जिसकी तलाश दू...