सिमडेगा, अगस्त 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमिया पंचायत स्थित पर्यटक स्थल कैलाशधाम कर्रामुंडा में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डीसी कंचन सिंह भी उपस्थित रहेंगी। समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद बेहरा ने बताया कि कर्रामुंडा को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए डीसी के द्वारा स्थल भ्रमण किया जाएगा। इधर, बताया गया कि सावन मास के अंतिम सोमवारी के मौके पर धार्मिक कार्यक्रम भी होगें। कार्यक्रम में विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, ओपी साहू, प्रसन्न कुमार सिन्हा सहित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं मुखिया रेणुका सोरेंग, भुवनेश्वर सेनापति, कृष्णा बड़ाईक को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...