शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- कलेक्ट्रेट में बनाए गए डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर की स्थापना की गयी है। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने डीसीसी में व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने आई शिकायतों और उनके निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...