शामली, जनवरी 31 -- नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर एवं मोहल्ला स्वच्छता समिति अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा डीसीसी मीटिंग लेकर होम कंपोस्टिंग करना सिखाया। शुक्रवार को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर वीना अग्रवाल एवं मोहल्ला स्वच्छता समिति सदस्य रेखा जैन के द्वारा डीसीसी की ऑनलाइन मीटिंग में गीले कचरे द्वारा कंपोस्टिंग कैसे घरों में की जा रही है, यह जानकारी दी गई। उन्होने जैविक खाद के क्या फायदे हैं, मोहल्ला स्वच्छता समिति गठन करने से क्या फायदे हुए आदि की जानकारी दी। बताया गया कि होम कंपोस्टिंग प्रशिक्षण आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार समय-समय पर प्रति एक वार्ड में मोहल्ला स्वच्छता समिति को दिया जाता है। हम कैसे अपने गीले कचरे से जैविक खाद तैयार करके अपने पेड़ पौधों को हरा भरा रखे आदि का प्रशिक्षण किया। कहा कि होम कंपोस्टर कचरा प...