लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- नाबार्ड ने गुरुवार को जिला सहकारी बैंक सभागार में सहकारी बैंकों में वित्तीय विवेक कार्यशाला आयोजित की। बैंक शाखाओं के अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड प्रसून, सचिव जिला सहकारी बैंक सुधांशु चौधरी ने नाबार्ड की योजनाओं के बारे में बताया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड प्रसून ने बैंक के संतुलन पत्र का गुणात्मक और मात्रात्मक मूल्यांकन किया। साथ ही साथ महत्वपूर्ण वित्तीय अनुपात जैसे सीआरएआर, ग्रोस एनपीए, प्रोवीजन कवरेज रेसियो सहित अन्य के बारे में बताया। राज्य के औसत व केंद्र के औसत से तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। इसके अलावा बैंक में अनेक जरूरी कमेटी और पॉलिसी के गठन के बारे में बताया गया। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुरूप बीआर अधिनियम के महत्वपूर्ण वैधानिक गैर अनुपालन, वित्तीय समावेश...