नोएडा, जून 1 -- ग्रेटर नोएडा। चोरी के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप है। मदीना मस्जिद के पास वाली गली निवासी चमन अली ने पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर से एप्पल मोबाइल और कुछ नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बजाए केवल मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज की। चोरी की घटना की वीडियो फुटेज भी मौजूद है। डीसीपी से गुहार के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...