कानपुर, जून 16 -- कानपुर, संवाददाता। डीसीपी सेंट्रल की सर्विलांस टीम ने गुम हुए 100 मोबाइल सोमवार को उनके मालिकों को वापस लौटाये। इनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही थी। टीम ने आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर लगाया। उसके बाद सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज, लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से 100 मोबाइल बरामद किए। जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...