लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ। व्यापार मंडल के साथ पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अपनी दुकानों पर सीसी कैमरे लगाएं। साथ ही कर्मचारियों का सत्यापन कराएं। यह उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने समस्याओं को सुना साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में सुझाव लिए। एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडे, गोसाईगंज एसीपी किरण यादव सहित आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा सहित व्यापारी बैठक में शामिल रहे। व्यापारियों ने डीसीपी से बाजारों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...