लखनऊ, नवम्बर 4 -- डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को क्षेत्र के अहिंवार धाम में लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया। उनके साथ एसीपी विकास पांडेयय सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। अफसरों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर मेला समिति के सदस्यों से बातचीत की और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही चंद्र सरोवर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मेले में आसपास के क्षेत्रों के साथ अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालु परंपरानुसार चंद्र सरोवर में डुबकी भी लगाएंगे। डीसीपी ने संबंधित अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...