कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता सिविल लाइंस से घाटमपुर जा रहे डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार को कंपनीबाग से रावतपुर के बीच सड़क पर बाइक सवार दंपति तिपहिया की टक्कर से खून से लथपथ पड़े मिले। आसपास के लोग दंपति का वीडियो बना रहे थे। भीड़ देख रुके तो देखा कि पति खून से लथपथ तो पत्नी के हाथ में चोट थी पर वह अपने पति को उठा रही थी। डीसीपी ने तत्काल अपनी गाड़ी को बुला गनर और ड्राइवर के सहयोग से दंपति को हैलट अस्पताल भिजवाया। स्वरूपनगर थाने फोन करके सूचना दी कि दंपति का इलाज अपनी देखरेख में कराएं। दंपति खतरे से बाहर हैं औऱ मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले हैं। एक दिन पहले डीसीपी रवींद्र कुमार ने सागर हाईवे पर बाइक सवार को अस्पताल पहुंचवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...