कानपुर, दिसम्बर 6 -- डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने शनिवार को हैलट अस्पताल से लेकर रावतपुर तिराहा और वहां से अन्य मार्गों का दौरा किया। रवींद्र कुमार को हर दूसरा ई-रिक्शा बिना बार कोड का मिला। इस पर निर्देश दिया तो ट्रैफिक अमला ने पूरे शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। दोपहर से शाम तक 65 ई-रिक्शों को सीज किया गया तो 117 ई-रिक्शों के चालान हुए। रवींद्र कुमार ने कहा कि ई-रिक्शा संचालकों को अलर्ट किया कि बिना बार कोड के ई रिक्शा न चलें। प्रपत्र पूरे करा नगर निगम मुख्यालय जाकर पंजीयन करा बार कोड लें। सोमवार से इनके खिलाफ धरपकड़ और चालान की कार्रवाई ओर तेज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...