गंगापार, जून 14 -- घूरपुर थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसीपी कौंधियारा विवेक यादव और थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। इसी बीच डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव भी पहुंच गए। डीसीपी के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया। डीसीपी ने मौजूद फरियादियों की समस्या सुनी और वहा मौजूद पुलिस कर्मियों और राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व के जो भी मामले है उसे तत्काल प्रभाव से निस्तारित करें। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल दस शिकायतें राजस्व से संबंधित आई थी। जिनमें से एक का निस्तारण कराया गया और बाकी के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस बीच कई राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...