कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान लापरवाही सामने आने पर डीएम ने एक डीसीपीएम का वेतन रोकने की संस्तुति की। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सिराथू, कनैली व सरसवां सीएचसी अधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि सीएचसी पीएचसी में सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। शौचालय एवं बेडशीट साफ रहे। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखी जाए। मरीजों एवं परिजनों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए। गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं के सम्बन्ध...