रामपुर, मार्च 7 -- डीसीडीएफ के चेयरमैन सुभाष गुप्ता को फोन पर धमकी मिली है। कालर ने खुद को हिंदू जागरण मंच का पदाधिकारी बताते हुए डीसीडीएफ की जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई का विरोध किया है। काल के दौरान एक मंत्री के खिलाफ अपमानजनक बाते भी कहीं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शहर में माला रोड स्थित डीसीडीएफ की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला बीते कुछ समय से चला आ रहा है। बुधवार को यहां पर पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण और खोखे को हटवाया था। जमीन पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए ताकि आगे से कोई अवैध निर्माण इस जमीन पर न हो। इसी को लेकर गुरुवार को डीसीडीएफ के चेयरमैन सुभाष गुप्ता के फोन पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। कालर खुद को हिंदू जागरण मंच से जुड़ा हुआ बताता है। इसके बाद जगह से कब्जा हटाने को लेकर ...