बिजनौर, सितम्बर 20 -- अफजलगढ़। जिला गन्ना अधिकारी ने समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव भज्जावाला स्थित गन्ना समिति कार्यालय परिसर में एक मुश्त समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दस दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति सहित मेले का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में काउंटरों पर मौजूद कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। गन्ना पर्यवेक्षको को दैनिक प्राप्त आपत्तियों को नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने नए सदस्यो को गन्ना आवंटन करने, अनबाउंडेड केन एरिया को बॉन्ड करने तथा इन्क्वारी टर्मिनल को सक्रिय रखने के निर्देश ...