पीलीभीत, जून 25 -- गन्ना भवन में डीसीओ खुशीराम ने विकास कार्यों की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सह फसली, कृषक प्रशिक्षण समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। नए पेराई सत्र को लेकर गन्ना विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। वर्तमान समय में जिलेभर की चीनी मिलों में मेंटीनेंस का काम चल रहा है। इसे जल्द पूरा किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। गन्ना भवन में डीसीओ खुशीराम ने विकास कार्योँ की समीक्षा बैठक ली। बैठक में गन्ना सर्वे, आगामी शरदकालीन एवं बसंतकालीन गन्ना बोआई, मृदा परीक्षण, सह फसली खेती, कृषक प्रशिक्षण एवं ड्रिप सिंचाई के बारे में विचार विमर्श किया गया। डीसीओ ने कहा कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा एरिया में सहफसली गन्ने की खेती की जाए। इस पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर एससीडीआई मझोला विजय लक्ष्मी, सभी चीनी मिलों के प्र...