पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीसीओ खुशीराम ने किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर के मिल गेट का निरीक्षण किया। इस दौरान गन्ना किसानों से बातचीत की गई। गन्ना भरी ट्राली का वजन कराया गया। किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर में पेराई सत्र 19 नवंबर को शुरू हुआ था।अब तक 2.3 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। 4013 किसानों को पर्ची जारी की जा चुकी है, जिसमें 2044 छोटे किसान शामिल हैं। मिल गेट पर दूसरे पक्ष के 12वें कालम की पर्चियों की तौल की जा रही है। डीसीओ खुशीराम ने मिल गेट का निरीक्षण कर गन्ना वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की। चीनी मिल गेट पर गन्ना किसान महेश कुमार अपनी गन्ने से भरी ट्राली लेकर तौल के लिए लाइन में लगे मिले। इनकी ट्राली का वजन किसानों के सामने कराया गया। पांच क्विंटल के मानक का बांट रखकर वजन किया गया। बेब्रिज के म...