पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पीलीभीत। डीसीओ खुशीराम ने एलएच चीनी मिल पीलीभीत के क्रय केंद्र बिठोरा खुर्द द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। गन्ना क्रय केंद्र पर निरीक्षण करने के दौरान प्रेमपाल तौल कार्य कर रहे थे। तौल लिपिक ने बताया कि वह इस क्रय केंद्र पर 18 दिसंबर से तौल कर रहे है। अब तक क्रय केंद्र पर 15307.64 कुं गन्ने की खरीद की जा चुकी है। क्रय केंद्र पर चौथे पक्ष के ग्यारहवे कालम की पर्चियों की तौल हो रही है। क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो ने बताया गया कि जब वह तौल के लिये क्रय केंद्र पर आते है तो उनसे गन्ना उत्तराई के नाम पर 150 रूपये लिये जाते है। जब इस सम्बन्ध मे तौल लिपिक से बात की गयी तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। निरीक्षण नोट पर गन्ना उतराई की बात दर्ज कर दी गयी है। इस सम्बन्ध मे सभी अध्यासी एवं प्रधान प्रबंधक को पहले ही मिनिस्त...