पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। डीसीओ खुशीराम ने सहकारी गन्ना विकास समिति मझोला के गन्ना क्रय केंद्र दियूनी डाम प्रथम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गन्ना क्रय केंद्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सितारगंज सीमा पर स्थित है। निरीक्षण के दौरान डीसीओ ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। किसानों ने गन्ना इंडेंट बढ़ाने की मांग रखी। डीसीओ ने किसानों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्रय केंद्रों पर जारी पर्ची के अनुसार ही गन्ने की तौल कराएं। ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति मझोला के सचिव, गन्ना किसान डालचंद्र, मंजीत कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...