पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- डीसीओ खुशीराम ने गन्ना विकास परिषद बीसलपुर क्षेत्र के गांव भसूड़ा में आधार पौधशाला का सत्यापन किया और गन्ना किसानों से संवाद किया। किसानों को गन्ने के साथ सह फसली लेने के लिए प्रेरित किया गया। खेत में दो आंख के टुकड़ों से बोआई करने की अपील की गई। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर से गन्ना किस्म कोशा-18231 का बीज लाकर आधार पौधशाला बसंतकाल में स्थापित की गई थी। यह गन्ना किस्म जल्दी पकने वाली अगेती गन्ना किस्म है। इसमें टिलरिंग बहुत अच्छी होती है, जिससे मिल योग्य स्वास्थ्य गन्ने अधिक प्राप्त होते हैं। गन्ने की सूखी पत्तियां आसानी से उतर जाती है। यह किस्म लाल सड़न रोग व स्मट रोग के प्रति मध्यम रोगरोधी है। डीसीओ ने बताया कि वर्तमान में शरदकालीन गन्ना बोआई तेजी से हो रही है। किसान शरदकालीन गन्ना बोआई के लिए गन्ना कि...