पीलीभीत, नवम्बर 16 -- डीसीओ खुशीराम ने निगोही चीनी मिल के क्रय केंद्र मधवापुर बी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसानों से बातचीत की गई। गन्ना क्रय केंद्र मधवापुर बी के प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि क्रय केंद्र पर अब तक 9403.87 कुं. गन्ने की खरीद की जा चुकी है। कृषक दिनेश की गन्ने से भरी ट्राली का वजन गन्ना किसानों के सामने कराया गया तो वजन 41.05 कुं. प्रदर्शित हुआ। इस पर 10 कुं के मानक बाँट रखने पर वजन 51.05 कुं प्रदर्शित हुआ। इस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिज द्वारा सही वजन प्रदर्शित किया गया। क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानों को गन्ना तौल, यसयमयस पर्ची एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। सभी क्रय केंद्र पर तैनात तौल लिपिकों का 15 दिन के अंतराल पर ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्थानांतरण किया जा रहा हैँ l जिला गन्ना अधिकारी ने निर्देश ...