शामली, फरवरी 13 -- जिला गन्ना अधिकारी शामली व बजाज चीनी मिल थानाभवन के इकाई प्रमुख एव गन्ना विभाग अध्यक्ष ने बुधवार को ग्राम सिलावर में किसान लोकेश कुमार पुत्र रामबीर सिंह के यहां गन्ने की ट्रेंच विधि में सह फसल के रूप में चना की खेती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फसल की शानदार पैदावार और गुणवत्ता को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने किसानों को इस आधुनिक तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में मदद मिलती है। निरीक्षण के दौरान थानाभवन गन्ना विकास परिषद, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व चीनी मिल के गन्ना विभाग के अधिकारी, एवं स्थानीय किसान भी उपस्थित रहे। चीनी मिल गन्ना विकास प्रबंधक ने बताया कि ट्रेंच विधि के तहत गन्ने की पंक्तियों के बीच चना की खेती करने से भूमि की उर्वरकता बनी रहती ह...