देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में शनिवार को जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 में सुपर डिवीजन ग्रुप बी का मैच डीसीए 1 बनाम साईं ए के बीच खेला गया। डीसीए 1 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवरों में 316 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान बल्लेबाज सुमन भारद्वाज ने 104 रन की पारी खेली। वहीं उत्कर्ष ने 69 रन, राघव ने 41 रन, चिंटू ने 25 रन और सत्य जगत ने 20 रनों का योगदान दिया। मौके पर गेंदबाज अनिकेत शर्मा ने 2 विकेट, जितेंद्र ने 2 विकेट एवं सचिन और वरुण ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं ए की टीम ने 30.02 ओवर में सभी विकेट खोकर 314 रन ही बना पाई। इस दौरान मानिक ने 170 रन, जितेंद्र ने 26 रन और सागर ने 10 रनों का योगदान दिया। मौके पर गेंदबाज उत्कर्ष ने 4 व...