देवघर, नवम्बर 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ देवघर द्वारा आयोजित के सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 के ग्रुप बी में शनिवार को डीसीए 1 बनाम मां मनसा ब्लू के बीच मैच खेला गया। इस दौरान डीसीए- वन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाया। जिसमें राघव सरनम ने 130 रन बनाकर शानदार शतक लिया। राघव ने इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के लगाया। जबकि नमक गुप्ता ने भी 49 रनों की पारी खेली। उत्कर्ष ने 27 रन, सुमन ने 24 रन और चिंटू ने 20 रन बनाया। मौके पर मां मनसा ब्लू के गेंदबाज आसिफ ने तीन विकेट, अमित ने दो विकेट, सुमित ने दो विकेट और श्रेयांस ने एक विकेट हासिल किया। इस तरह से मां मनसा ब्लू टीम को जीतने के लिए 270 रनों का लक्ष्य मिला। मां मनसा ब्लू ने ऑलआउट होकर 24.1 ओवर में 165 रन ही बना पायी। इस दौ...