बाराबंकी, अक्टूबर 15 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए 19वें चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइज मनी क्रिकेट लीग 2025 के बुधवार हो हुए फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने आठ विकेट से लार्ड्स बालाजी क्रिकेट एकेडमी बाराबंकी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद पुरस्कार भी दिया गया। टॉस जीतकर डीसीए लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉर्ड्स बालाजी की टीम को 189 रनों पर सिमट गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 16 रनों पर टीम ने चार विकेट गंवा दिये। हालांकि मध्यक्रम में सोमेन महंती ने 67 रन व आदित्य सिंह ने 44 रन बना कर टीम को मजबूती दी। साहिल सिंह ने 41 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान हसन अख्तर ने 8.2 ओवर में ...