देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में पुलिस अधीक्षक देवघर सौरभ द्वारा बल्लेबाजी कर सुपर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2025 का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व एसपी में सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उद्घाटन मैच डीसीए-रेड बनाम जय मां अम्बे के बीच हुआ। टॉस जीतकर डीसीए-रेड की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान जय मां अम्बे की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में ऑल आउट होकर 218 रन बनाया। टीम के बल्लेबाज साहिल सिंह ने 62 रन, वेदांत ने 34 रन, यश कुमार ने 29 रन, रौनक ने 24 रन और बिपिन ने 16 रन बनाया। मौके पर डीसीए-रेड के गेंदबाज सुनील ने 6 विकेट और आनंद प्रकाश ने 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने जवाब में उतरी डीसीए-रेड ...