धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ के प्रबंध समिति के सदस्य वेणुगोपाल एमपी का अंतिम संस्कार गुरुवार को खुदिया नदी के तट पर निरसा के श्मशान कालीघाट में कर दिया गया। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के खेल प्रबंधक वेणुगोपाल को मुखाग्नि उनके पुत्र माधव वेणुगोपाल एवं पुत्री नंदना वेणुगोपाल ने दी। 55 वर्षीय वेणुगोपाल की मृत्यु मंगलवार को उनके मुगमा स्थित आवास में हो गई थी। उनकी अंतिम यात्रा में डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के ललित जगनानी, राजन सिन्हा, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, नेताजी स्पोर्टिंग के आनंदी चौहान, रामजी यादव, अखंड प्रताप सिंह, सुजय मिश्रा, सुजय पाल, राजेश कुमार सिंह आदि शामिल हुए। डीसीए ने गुरुवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित कार्यालय में वेणुगोपाल के निधन पर शोक...