उरई, दिसम्बर 11 -- उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड में जारी 6वां ऑल इंडिया चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में डीसीए जालौन ब्लू ने ग्वालियर डिवीजन को 231 रन से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ करते हुए डीसीए उपाध्यक्ष व कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक ने 30 गेंदों में 84 रन ठोकते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। उनके साथ सुमित शर्मा ने 62 रन और शिवेंद्र ने 43 रन का ताबड़तोड़ योगदान दिया। अंत में जय प्रकाश गुप्ता ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर टीम...