उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव। जनपदीय क्रिकेट लीग में डीसीए- ग्रीन ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। डीसीए- रेड को 18 रन हराकर लीग से बाहर किया। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में डीसीए की ओर से अंडर-12 जनपदीय क्रिकेट लीग चल रही है। शुक्रवार को डीसीए- रेड और डीसीए- ग्रीन के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए -ग्रीन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान प्रिंस ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए- रेड की पूरी टीम 69 रन ही बना सकी। इसमें वैदिक ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। 18 रन से मैच जीतकर डीसीए- ग्रीन ने फाइनल में जगह पक्की की। वरिष्ठ खिलाड़ी कैलाश नेगी ने प्रिंस यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। डीसीए के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि डीसीए- ब्लू और ...