उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 12 जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत दूसरा मैच डीसीए ब्लू व डीसीए ग्रीन के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए ब्लू की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ग्रीन की पूरी टीम 87 रन ही बना सकी। डीसीए ब्लू की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए फ्रेंड्स हुसैन ने 3 तथा कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किए। मैच से पहले सचिव नवीन सिन्हा तथा उप क्रीड़ाधिकारी विकास अवस्थी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। समाजसेवी जितेंद्र दीक्षित ने कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर शाकिर हुसैन, शंकर श्रीवास्तव, राकेश अस्थाना, ओम मिश्रा मौजूद रहे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ...