धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद। रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित कार्यालय में बुधवार को धनबाद क्रिकेट संघ ने बुधवार को सुपर डिवीजन एलीट, कोचिंग कैंप की अंडर-16 और अंडर-14 टीमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अंतर कोचिंग कैंप अंडर 14 टूर्नामेंट 16 अक्तूबर और सुपर डिवीजन एलीट लीग 30 अक्तूबर से शुरू करने की घोषणा की गई। इसके लिए टीम प्रबंधन से 15 अक्तूबर तक अपने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया। अंतर कोचिंग कैंप टूर्नामेंट के ग्रुप का निर्धारण किया गया। मौके पर महासचिव बिनय कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उत्तम विश्वास, इम्तियाज हुसैन, धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्धन, रितम दे, तापस सरकार, कौशिक बनर्जी, उमेश श्रीवास्तव व कुंदन कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...