अररिया, दिसम्बर 10 -- अररिया। एक संवाददाता नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में खेले गए जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 के मैच नंबर-6 में डीसीए अंडर-16 ने एफसीए अंडर-16 को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर डीसीए ने गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एफसीए की टीम 20 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कृष्ण आर्यन ने 15 और शुभम् बिराजी ने 14 रन का योगदान दिया। डीसीए की ओर से यक्षेंद्र ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि हसन रज़ा ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए की टीम ने 8 विकेट शेष रहते आसानी से मैच जीत लिया। बल्लेबाज़ राहुल सिद्धार्थ ने शानदार 37 रन बनाए, वहीं शादमान ने 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत सुनिश्चित की। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शादमान ...