अररिया, दिसम्बर 2 -- अररिया। एक संवाददाता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में अंडर-16 कांसम ट्रॉफी जिला क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला जयेश क्रिकेट अकादमी व डीसीए के बीच खेला गया। इसमें डीसीए ने आठ विकेट से विजयी हासिल की। इससे पूर्व टॉस जीतकर जयेश क्रिकेट अकादमी अंडर-16 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में मात्र 78 रन पर सिमट गई। नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने अकादमी की उम्मीदों को शुरुआती चरण में ही कमजोर कर दिया। अंशुमन कुमार ने 16 और क्रिश काव्य ने 15 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। डीसीए की ओर से आर्यन कुमार ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 8 रन देकर 5 विकेट झटके और जयेश अकादमी को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं दिया। हसन रेजा ने 2 तथा सचिन ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए टीम ने तेज शु...