अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 कांसम ट्रॉफी के तहत मैच नंबर 04 स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया, जिसमें डीसीए अंडर-16 ने जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड को 134 रनों से एकतरफा मुकाबला में हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आनंद कुमार ने 80 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा यक्षेंद्र ने 40 और राहुल सिद्धार्थ ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जेसीए रेड के सचिन सबसे सफल रहे। उन्होंने 6 ओवर में केवल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शादमान ने 3 विकेट और हसन रज़ा ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीए रेड की टीम डीसीए की सटीक और घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र...