आजमगढ़, जुलाई 8 -- आजमगढ़,संवाददाता। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार से सात दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में जिले की आठ टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता नाक आउट के आधार पर खेली जा रही है। पहले दिन दो मैच खेले गए। इस दौरान डीसीएस रानी की सराय और सर्वोदय एकेडमी की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को जूनियर बालक,बालिका बैडमिंटन एवं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य जयनाथ सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । क्रिड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने मुख्य अतिथि को बुके, बैज एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । पहला मैच एशेज स्पोर्ट्स बनाम डीसीए रानी की सराय के ...