मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। डीसीएसके पीजी कालेज के सभागार में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो.शर्वेश पांडेय की अध्यक्षता में लोकरंग एवं कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया। अंत में आयोजित निबंध, भाषण एवं लोकरंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। प्रो. शर्वेश पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश का साहित्य बहुत प्राचीन है। हमारे साहित्य के विषय वस्तु को बहुत निष्कर्ष के बाद प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र लोकरंग में कार्यक्रम की संयोजक प्रो. कंचन राय ने कजली सुनाकर शमां बांध दिया। हिन्दी विभाग की छात्राओं निरमा, नीलम, कंचन यादव ,मनीषा और पूजा ने भी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। द्वितीय सत्र में काव्य-पाठ करते हुए वरिष्ठ कवि दयाशंकर तिवारी ने 'सड़क पर उतरकर मुखर आदमी, करता है अपराध होकर निडर आद...