देहरादून, अप्रैल 3 -- देहरादून में डिपार्टमेंटल प्रीमयर लीड(डीसीएल) 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रात और दिन के मुकाबले होंगे। डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की टीमें प्रतिभाग करेंगे। इस बाबत गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण दिया। दीपक ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारेाह में कई हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इसबार डीसीएल के मुकाबलों में और अधिक रोमांच देखने को मिलेगा। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष किरण सिंह, संयुक्त सचिव आशुतोष विमल, अर्पित राठी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...